पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति जयवीर सिंह ने गोमतीनगर स्थित पर्यटन निदेशालय पहुँच कर अपने विभाग का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम समेत एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त पर्यटन मंत्री ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभागीय विभिन्न योजनाओं को व्यावहारिक रूप देकर क्रियान्वित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 पर्यटन की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है। देश विदेश से भारी संख्या में प्रतिवर्ष पर्यटक उ0प्र0 के ऐतिहासिक धार्मिक महत्व के स्थलों को देखने आते हैं। इन पर्यटकों को पर्यटक फ्रेन्डली वातावरण उपलब्ध कराये जाने के लिए कारगर रणनीति तैयार की जाए। उन्होंने उत्तर प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से देश का सर्वाधिक लोकप्रिय पर्यटन हब बनाने पर जोर दिया।

जयवीर सिंह ने यह भी कहा कि राज्य सरकार के प्राथमिकता के अनुरूप अगले 100 दिन के लिए कार्ययोजना बनाकर उसको धरातल पर उतारने के लिए तेजी से कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पर्यटकों को उ0प्र0 की ओर आकर्षित करने के लिए योजनायें बनाई जाए। इसके साथ ही अयोध्या एवं वाराणसी के बदले हुए परिवेश का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम ने मंत्री को पर्यटन विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: