
मिश्रित सीतापुर / ग्राम पंचायत मिश्रित देहात के मजरा कालिकापुरवा निवासिनी निर्मला देवी पत्नी लल्ला ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि पीड़िता बीते दिवस अपने नाती की दवा लेने हेतु लखीमपुर गई थी । घर में उसकी पुत्री व बहू अकेली थी । मौका पाकर गांव के निवासी दो युवक रात्रि 9 बजे के लग भग उसके घर शराब के नशे में धुत होकर घुस आए । और अश्लील गालियां देते हुए पीड़िता की बहू को खींचने लगे । पीड़िता की बहू गर्भवती है । इस खींचातानी के दौरान उसे काफी चोटे आई हैं । पीड़ित महिला ने मांमले की लिखित तहरीर प्रभारी निरीक्षक को देकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।