मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत परसौली के पूर्व प्रधान राजकिशोर ने खंडविकास अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । बीती पंचवर्षीय योजना में उनके द्वारा गांव में बने पंचायत भवन व सार्वजनिक शौचालय की बाउंड्री वाल दोनों तरफ प्लास्टर , मुख्य गेट , खिड़की पल्ले आदि के साथ ही रंगाई पुताई कराकर उपयोग हेतु कम्पलीट कर दिया गया था । पंचायत भवन के परिसर में ही सार्वजनिक शौचालय निर्मित कराया गया था । सार्वजनिक शौचालय में टाइल्स विद्युत वायरिंग पानी की टंकी एवं पानी वायरिंग रंग रोगन सहित संपूर्ण कार्य पूर्व प्रधान द्वारा करा दिया गया था । लेकिन वर्तमान प्रधान द्वारा उसी कार्य का नव निर्माण दिखाकर सरकारी धन राशि का दुरपयोग किया जा रहा है । पत्रावली में संलग्न बिल बाउचरों का मिलान किया जा सकता है । इस लिए पूर्व प्रधान ने खंडविकास अधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर पंचायत भवन व सार्वजनिक शौचालय में वर्तमान प्रधान व्दारा ब्यय की गई धनराशि की पत्रावली का पूर्ण अवलोकन करके बिल वाउचर एवं ट्रांजेक्शन आदि का मिलान करते वर्तमान प्रधान पर कार्यवाही करने की मांग की है ।