रामपुर मथुरा सीतापुर
पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना रामपुर मथुरा के कुशल नेतृत्व मे टीम बनाकर तलाश वांछित अपराधी, वारण्टी देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्याक्ति । वाहन देखभाल क्षेत्र के दौरान ग्राम समनापुर माफी अभियुक्त लवकुश कुमार गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता नि०ग्राम समनापुर माफी थाना रामपुर मथुरा सीतापुर के कब्जे से एक अदद ट्रैक्टर बरामद व अभि० कि निशादेही पर नव अदद ट्रैक्टर बरामद किये गये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०स० अड़तीस बड़े चौबीस धारा चार सौ ग्यारह बड़े चार सौ तेरह भादवि थाना रामपुर मथुरा सीतापुर में नामित अभियुक्त लवकुश गुप्ता पुत्र राजेन्द्र कुमार गुप्ता नि०ग्राम समनापुर माफी थाना रामपुर मथुरा सीतापुर के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना वरि० उ०नि० फूलचन्द्र सरोज को सुपुर्द की गयी, जिनके द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान जनपद सीतापुरक से अखिलेश कुमार वर्मा पुत्र बदल राम वर्मा नि० ग्राम गंगोलिया थाना रामपुर मथुरा सीतापुर व जनपद बाराबंकी से समशुद्दीनम पुत्र अज्ञात थाना फतेहपुर, बाराबंकी द्वारा मिल जुल कर जनपद मथुरा के श्याम सुन्दर पाण्डेय पुत्र पुरूषोत्तम पाण्डेय व श्याम सुन्दर का लडका सोनू पाण्डेय नि० ग्राम भदावर थाना छाता जनपद मथुरा के गिरोह में शामिल होने की बात प्रकाश में आयी है, जिनके द्वारा दूर – दूर जनपदों में इन ट्रैक्टरों को धोखाधडी करके बेचे गये हैं। उक्त अपराधियों का अपराधिक इतिहास खोजा जा रहा है।