
सीतापुर: आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु आज कोतवाली मिश्रित में उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक सम्पन्न हुई । आयोजित बैठक में सभी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं सभासद सहित हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं ने भाग लिया । इस बैठक में उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सभी से आगामी त्यौहारों पर शांति ब्यवस्था बनाए रखने की अपील की । आयोजित बैठक में प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने सभी धर्म गुरुओ से क्षेत्र के धार्मिक मंदिरो और मस्जिदों की जानकारी ली । तथा आगामी त्यौहारों पर मंदिरो व मस्जिदों में भीड़ न लगाने का निर्देश दिया । इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आर पी सिंह , कस्बा इंचार्ज ऋषभ यादव , प्रधान भोला शुक्ला , जयंत यादव , राजन मिश्रा , बक्खन बेग , अनुराग मिश्र पवन , आदि के साथ ही कोतवाली का समस्त पुलिस फोर्स उपस्थित रहा ।