
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दौलताबाद में चकबंदी के आदेश आने पर किसानों में हड़कंप मचा हुआ है। किसानों का आरोप है कि यदि जबरन चकबंदी थोपी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। आज गांव पहुंचे चकबंदी अधिकारी का गांव वालों ने भारी विरोध करते हुए नारे बाजी की और प्रदेश सरकार से चकबंदी प्रक्रिया को रद्द किए जाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप एक ब्यक्ति विशेष के प्रस्ताव से गाँव दौलताबाद और नयावास में चक्वन्दी जबरदस्ती थोपी जा रही है ,जबकि 90%किसान चकबंदी नही चाहता है। इसको लेकर आज चकबंदी अधिकारी किसानों के बीच आये और इसका किसानों ने पुर जोर विरोध किया। चकबन्दी का विरोध करने वाले किसान व ग्रामीण जिसमे प्रमुख रूप से किसान केदार सिंह , सुंदर सिंह ,ललित अस्थाना , जय सिंह सरपंच ,पूर्व प्रधान इंदर सिंह , डॉ बजरंग सिंह,ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि ध्रुव सिंह जादौन व मोनू पचौरी आदि ग्रामीण व आदि किसान उपस्थित रहे।