संवाददाता
महमूदाबाद, सीतापुर। थाना सदरपुर इलाके में चोरों ने खेत के पास खड़ी बाइक दिन दहाड़े कोई लेकर हुए फरार हो गया।जिसका बाइक नम्बर UP 32EY 2315 बताया जा रहा है।बाइक मालिक ने बताया कि प्रति दिन की तरह बाइक शमशाबाद रोड पर नटवीर बाबा मंदिर के पास खड़ी करके खेत देखने चला गया की कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मेरी बाइक लेकर चले गए जब मैं खेत देखकर वापस आया तो देख मेरी बाइक उसे स्थान से गायब थी और मैंने उसे खोजने में काफी प्रयास किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। और लिखित में सदरपुर थाने पर तहरीर दे दी है अब सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस का नही है चोरो को खौफ?आखिर क्यों सदरपुर इलाके में चोरियो का सिलसिला है जारी।आखिर ऐसा क्यों?सदरपुर इलाके में नही थम रही चोरियां।