विष्णु सिकरवार
आगरा। गुरुवार को राष्ट्र वादी शिक्षक महासंघ आगरा ने बीएसए आगरा को जिले में व्याप्त शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्याओं के निराकरण के संबंध में मुकेश डागुर और कीर्ति पाल सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन देकर निम्न मांगे की। जिन पर बीएसए आगरा ने त्वरित संज्ञान लेकर समाधान का अस्वाशन दिया। जैसे 1: पारस्परिक तबादलों में जो भी शिक्षक शिक्षिका किसी कारण वश लाभ से वंचित रह रहे है जैसे बीएलओ, शिक्षक संकुल या अन्य किसी कार्य में है उनको ससमय रिलीव करते हुए आवंटित जगह भेजा जाए। 2: ऐसे पटल सहायक जो भ्रटाचार में आरोपित है उनसे पटल हटाकर अन्य किसी कार्मिक को दिया जाए क्योंकि ऐसे बाबू की मंशा कभी स्वच्छ नहीं हो सकती और वो किसी न किसी तरह जिले के पीड़ित शिक्षकों के शोषण को बढ़ावा देते है।
3: विभाग में कुछ संविदा कर्मी कई वर्षों से कार्यालय में जमे हुए है इन्होंने भ्रटाचार को पोषित करने के तौर तरीके अच्छी तरह से समझ लिए है क्योंकि एक तरफ तीन वर्षों से जमे बाबुओं के तबादले इसी दृष्टि से हो रहे है तो इन संविदा कर्मियों को भी किसी अन्य जगह लगाया जाए।
4: जिन शिक्षक शिक्षिकाओं को ड्यूटी बीएलओ या किसी एग्जाम में शीतकालीन अवकाश के दौरान लगाई गई उनको इसके एवज में उतने ही दिन की इल विभाग द्वारा दी जानी चाहिए
ज्ञापन के दौरान विजय सिंह,देवेंद्र चाहर,विशाल कुमार ,अजय चौधरी, जीसन अहमद,अशोक जादौन,राजेश भूतेलिया , आदि लोग साथ रहे।