विष्णु सिकरवार
आगरा। गुजरात के सूरत शहर में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय पिट्टू प्रतियोगिता में चैंपियन बनने के बाद आगरा पहुंचने पर उत्तर प्रदेश पिट्टू टीम का आगरा कैंट पर आगरा के खेल प्रेमियों और आगरा जिला पिट्टू एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश पिट्टू एसोसिएशन के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही टीम आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन से उतरी तो दो ढोल नगाड़ों की थाप पर खेल प्रेमी नाचने लगे,और खिलाड़ियों को फूल मालाऐ पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बिट्टू संगठन की कोषाध्यक्ष दामिनी गुप्ता आगरा जिला पिट्टू एसोसिएशन की अध्यक्ष बबीता पाठक,समाजसेवी उमा फौजदार,राम नरेश बघेल, दीपक उपाध्याय, अमित शर्मा,लोकेश पाठक सहित सैकड़ों खेल से जुड़े लोग उपस्थित थे।