आगामी लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा लोधी समाज-गुलाब सिंह लोधी
विष्णु सिकरवार
आगरा। लोधी महासभा आगरा की एक महत्वपूर्ण बैठक भूमि गार्डन फतेहाबाद रोड़ पर लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह लोधी की अध्यक्षता में हुई संचालन बबलू लोधी ने किया। बैठक में राजनैतिक चिंतन मंतन व समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने व समाजिक उत्थान करने को लेकर हुई।
महासभा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि राजनैतिक हिस्सेदारी होनी चाहिए। जिसकी जितनी आबादी -उतनी उसकी हिस्सेदारी की माँग की, राजनैतिक चेतना, शौक्षिक चेतना व संगठन को मजबूत करने की चर्चा की तथा समाजिक सदस्यता अभियान को चलाया जायेगा। लोधी भवन निर्माण पर जोर दिया।
पूर्व उपनेता पार्षद दल मोहन लोधी ने कहा कि ११% प्रतिशत लोधी समाज भाजपा को वोट करता है। परंतु जिला व महानगर में संगठन स्तर पर कोई बड़ी हिस्सेदारी नहीं दी जाती है। समाज की आश्वासन के अलावा और कुछ नही मिलता है। आगामी लोकसभा चुनाव में लोधी समाज अपना प्रत्याशी खड़ा करने पर विचार करेगा।तहसील स्तर पर महासभा संगठन खड़ा करने का कार्य करेगी।
राकेश लोधी कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय महासभा ने कहा कि समाज की शैक्षिक, राजनैतिक, सास्कृतिक, व्यापारिक व आर्थिक स्तर की बहाल चाहिए।
बैठक में मुख्य रूप से राकेश लोधी,छीतर सिंह, निहाहिए भोले, किशोरी सिह, मिश्रीलाल,अर्जुन सिंह, चन्दन सिंह लोधी, महेश राजपूत, कोमल सिंह, बंटू प्रधान, दीपक पार्षद, महाराज सिंह, लोधी प्रकाश राजपूत, पृथ्वी राज लोधी, बबलू लोधी, मानसिह रवि राजपूत, बाल बहादुर, अनेक सिंह, भीमसेन राजपूत एड, केपी सिंह, राहुल लोधी आदि लोग मौजूद रहे।