न्याय पंचायत सहादत नगर में आज तक नही निर्मित हो सका निराश्रित पसु आश्रय स्थल ।

 

मिश्रित सीतापुर / आवारा पशुओं से कृषि फसलों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक न्याय पंचायत पर निराश्रित पसु आश्रय स्थल निर्मित कराने के सख्त निर्देश जारी किए हैं । जिससे निराश्रित पसुओं को उनमें संरक्षित किया जा सके । लेकिन विकासखंड मिश्रित की ग्राम न्याय पंचायत सहादत नगर में तमांम जन प्रयासों के बावजूद भी आज तक निराश्रित पसु आश्रय स्थल का निर्मिाण नहीं हो सका है । यहां तक की राजस्व विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा अभी तक न्याय पंचायत सहादत नगर की किसी भी ग्राम पंचायत में भूमि का चयन करके नही दिया गया है । जब कि इस न्याय पंचायत में ग्राम पंचायत अकबरपुर , शिवथान , इंडलवल ग्रंट , इस्लामनगर सहित पांच ग्राम पंचायतें आती हैं । परन्तु राजस्व विभाग के अधिकारियों व्दारा किसी भी ग्राम पंचायत में अभी तक भूमि का चयन करके नहीं दिया जा सका है । इस न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत इस्लामनगर में जंगल झाड़ी की 6 एकड़ भूमि खाली पड़ी हुई है । वहीं ग्राम पंचायत अकबरपुर के खुर्शेदाबाद में लग भग चार एकड़ जंगल झाड़ी की भूमि खाली पड़ी हुई है । इसी तरह अन्य ग्राम पंचायतों में भी काफी भूमि खाली पड़ी है । फिर भी सहादत नगर न्याय पंचायत में क्षेत्रीय लेखपाल व्दारा आज तक निराश्रित पसु आश्रय स्थल निर्मित कराने हेतु भूमि का चयन नही किया जा सका है । जिससे इस न्याय पंचायत में आज तक निराश्रित पसु आश्रय स्थल का निर्माण नही हो सका है । ग्रामीणों का आरोप है । शासन के निर्देशानुसार यह पसु आश्रय स्थल अइस्थाई न्याय पंचायतों पर निर्मित कराए जा रहे है । जिनको किसी भी श्रेणी की भूमि पर निर्मित कराया जा सकता है । परन्तु क्षेत्रीय लेखपाल की मनमानी के चलते इस न्याय पंचायत में भूमि का चयन नही किया जा रहा है । जब कि इस ग्राम पंचायतों में हजारों की संख्या में आवारा पसु खुला घूम रहे है । जो पलक झपकते ही किसानों की फसलों को चट कर जाते हैं । जिससे किसान जहां रात दिन जाग कर बीमार पड़ रहे हैं । वहीं इन आवारा पशुओं से कृषि फसलों की सुरक्षा करते समय कई किसान उनके हमलों से काल के गाल में समां चुके है । फिर भी विकासखंड मिश्रित में तैनात अधिकारी व तहसील के राजस्व विभाग में तैनात अधिकारी प्रदेश शासन के इस महत्वपूर्ण आदेश को लेकर कतई संजीदा नहीं दिखाई दे रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें