मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के कुतुबनगर मार्ग पर स्थित श्रीचंद्र भगवान इंटर कालेज एसबी ग्रुप आफ क्लासेज में छात्रों के द्वारा एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में महर्षि रविदास इंटर कालेज के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन बैंक मिश्रित के शाखा प्रबंधक रामगोपाल वर्गी,सुरेंद्र यादव,भरत तिवारी मौजूद रहे। इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर रिंटू सिंह,विभाग अध्यक्ष अंग्रेजी माध्यम हिमांशु दीक्षित,समीर गौतम एवं गोविंद शुक्ला द्वारा किया गया।अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके मॉडलों को देखकर खूब प्रशंसा की गई।तथा उत्कृष्ट माँडलो बनाने वाले छात्रों को महंत सियारामदास द्वारा पुरस्कृत किया गया।जिसमे महान्त सियाराम दास बाबा ने और आये हुऐ अतिथियों ने बच्चों द्वारा मंन्दिर माँडल की खूब प्रशानसा की।और बच्चों को आशीर्वाद भी दिया। विद्यालय के इस मौके पर चंद्रप्रकाश मिश्रा,आशीष तिवारी प्रतीक सिंह,प्रधान रामकिशोर वर्मा,अंकुर मिश्रा,कन्हैया गुप्ता, मुनुआ मिश्रा अन्य शिक्षक, शिक्षिकाऐं मौजूद रही ।