मिश्रित सीतापुर / वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वांछित वारंटियों के बिरुध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत आज प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक नयन सिंह , हे. का. सुरेन्द्र सिंह ने ग्राम परसौली में दबिस देकर वारंटी भैनू उर्फ रामखेलावन पुत्र मंगली प्रसाद को गिरिफ्तार कर आवस्यक कार्यवाही की है । वहीं उपनिरीक्षक अरविंद कुमार शुक्ला , का. सत्यवीर सिंह , का. अतुल कुमार ने कोतवाली के ग्राम शहाबपुर में दबिस देकर वारंटी गया प्रसाद पुत्र पोंहकर , इंद्रपाल पुत्र शिवदयाल , चेतराम पुत्र निरंजन को गिरिफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की है ।