विष्णु सिकरवार
आगरा। आगरा सर्राफ़ा एसोसिएशन ने तैयार कराई 551 ग्राम की चांदी की पायल
मुस्लिम कारीगरों से विशेष तौर पर पायल में तराशी गयी मयूर की आकृति मयूर के पंखों में बनी चक्रनुमा आकृति में लगी मोटर,घूमेंगे चक्र छः इंच चौड़ी हैं। माता जानकी की पायल
कारीगर फैज़ल अली ने अन्य कारीगरों के साथ मिलकर तैयार की पायल।
22 जनवरी को अयोध्या मंदिर को सौंपी जाएगी पायल
राम लला की भी बनाई जाएगी पायल।
आगरा सर्राफ़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल के नेतृत्व में पायल तैयार कराई जा रही है।
चांदी की पायल की कीमत 40 हज़ार के लगभग बताई जा रही है।