प्रतियोगिता में विजई छात्र-छात्राओं को 21 जनवरी को किया जाएगा सम्मानित
विष्णु सिकरवार
आगरा। छात्र-छात्राओं के हित में काम करने वाली संस्था इंडियन कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में पूर्वानुमान 11 बजे से कस्बा फतेहपुर सीकरी के बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में सुलेख एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें करीब 500 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विजई आए छात्राओं को 21 जनवरी को कस्बा में गणतंत्र दिवस की रैली के पश्चात सम्मानित किया जाएगा। पहले ही,निबंध व सुलेख प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र प्रदीप जलाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया ,पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम, प्रबंधक राजीव मित्तल ,पत्रकार एसोसिएशन की तहसील अध्यक्ष प्रमेन्द्र फौजदार ने संयुक्त रूप से किया।
निबंध व सुलेख प्रतियोगिता में दस विद्यालयों के करीब पांच सौ छात्राओं ने प्रतिभाग किया। व्यवस्थाओं में प्रमुख रूप से नीरज गर्ग,गौरव जिंदल ,अनुराग गोयल ,नवीन वर्मा ,सुशील वर्मा , आर एस गर्ग,विनय शुक्ला , आकाश गोयल,नरेश सिंगल ,रिया गर्ग,समीम अहमद,नगर अध्यक्ष मनोज सिंघल ,डा भूरी सिंह,अनुज मित्तल, हनी गोयल समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।