अदालती फरमान की भी उड़ाई जा रही धज्जियां।
सकरन सीतापुर:थानांतर्गत सकरन ग्राम पंचायत कोन्सर में भूमाफिया पूर्व प्रधान धीरज द्वारा गरीब ब्राह्मण की खरीदी गई जमीन पर किया जा अवैध कब्जा।
अदालत द्वारा यथास्थिति बनाए रखे जाने के आदेश के बाद भी लगा दिया गया इंटरलॉकिंग प्लांट।
शासन व प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी नहीं हुई कोई करवाई अब दबंग भूमाफिया धीरज आदि के द्वारा खाली पड़ी दूसरे के द्वारा खरीदी गई जमीन को हथियाने का अपना रहे हथकंडा के चलते द्वितीय पक्ष को धमकी इत्यादि के द्वारा मानसिक रूप से प्रताणित किया जा रहा है।
समय रहते यदि प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान तो कभी भी किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते भूमाफिया।