विष्णु सिकरवार
आगरा। जैसे-जैसे अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आती आ रही है कस्बा देहात महिला पुरुषों में उत्साह देखा जा रहा है। शनिवार को मंगलम करोति मातृशक्ति द्वारा समाज सेविका मुक्ता गर्ग के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम से आये हुए पूजित अक्षतों को वितरण हेतु प्रसाद पेकेट बनाये गये। सर्दी के मौसम में उत्साह के साथ पैकेट बनाने में जुटी महिलाओं में राम काज करने का उत्साह देखते ही बन रहा है। पैकेट बनाने के दौरान प्रमुख रूप से शिल्पी, निकिता, संगीता, नूतन ,सोनम, सोनी, अनीता, शशी ,अलका ,चंचल, खुशी आदि शामिल रही।