मिश्रित सीतापुर / प्रदेश शासन ग्राम चौकीदारों के सम्मान सुरक्षा को लेकर समय समय पर दिशा निर्देश जारी करती है । उसी के क्रम में वर्तमान समय पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए आज प्रभारी निरीक्षक मिश्रित मनीष कुमार सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के सभी चौकीदीरों को बुलाकर पुलिस स्टोर से प्राप्त लाल साफा , स्वेटर , जैकेट तथा जूता आदि बसितुओं का ससम्मान वितरण किया । तथा उनके कर्तव्य एवं अधिकारों से अवगत कराया । उन्होने कहा कि अपराध व अपराधियों के विषय में सतर्कता बरतने तथा अपराध एवं अपराधियों के विषय में जानकारी होने पर तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचित करना आप सबका प्रथम कर्तव्य है ।