
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत आंट में स्थित मिर्जा आइडियल इण्टर कालेज में आज कोतवाली पुलिस व्दारा मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया । आयोजित कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, सम्मान व उनके स्वावलंबन की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में उपस्थित उपनिरीक्षक राधिका रमन शुक्ला , आरक्षी नेहा गौतम , आरक्षी अमित चौधरी ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा । कि प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है । जिससे हम सब का दायित्व है । कि महिलाओं व बालिकाओं के विकास के लिए सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण बनाने में सहयोग करें । जब महिलाऐ आत्मनिर्भर बनेंगी तभी परिवार , समाज व देश के विकास में भी सहभागी बन सकेगी । आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित उपनिरीक्षक ने 1090 महिला हेल्पलाइन व पीआरबी 112 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी । और कहा किसी को डरने की कोई आवस्यक्ता नही है । उत्तर प्रदेश पुलिस हर समय महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए तत्पर है । किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्रत्यक्ष या गोपनीय रूप से निकटतम थाने की पुलिस को अवगत कराए यूपी पुलिस व्दारा तत्काल समस्या का समांधान किया जाएगा ।