
मिश्रित सीतापुर / भारतीय किसान यूनियन राधे गुट के जिला अध्यक्ष बाबा बजरंग दास व प्रदेश अध्यक्ष सचिन यादव की अध्यक्षता में आज मासिक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई । उसके बाद संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देकर किसानों की समस्याओं का समांधान कराए जाने की मांग की है । इस ज्ञापन में आवारा पशुओं की आए दिन हो रही निर्मम हत्या पर रोक लगाने सभी को पकड़ाकर गौशाला भेजवाने , डीजल पेट्रोल के मूल्य को कम करने , खाद्य सामग्री के मूल्य को कम करने , नैमिष में ठाकुर नगर तिराहे से नैमिष तक विद्युत लाइटों को सही कराने , किसानों द्वारा कृषि भूमि पर लिए गए कर्जे को माफ करने सहित कई अन्य समस्याएं सामिल है । सभी का समांधान कराए जाने की मांग की गई है ।