टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री क्रिएशंस के बैनर तले बनाई जा रही पराग पाटिल और आर आर प्रिंस की नवीनतम भोजपुरी फिल्म ‘कृष्णा’ की शूटिंग गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के खूबसूरत लोकेशन में शुरू हो गयी है।
निर्माता पराग पाटील और आर आर प्रिंस इसके पूर्व भी भोजपुरी फिल्मों के स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर ‘गॉडफादर’ व ‘राजाराम’ का निर्माण कर चुके हैं।
भोजपुरी फिल्म ‘कृष्णा’ में प्रीति सिंह, अवधेश मिश्रा व संजय पाण्डेय की मुख्य भूमिका है। संगीतकार साजन मिश्रा के कर्णप्रिय संगीत से सजी इस भोजपुरी फिल्म के लेखक प्राणनाथ, डीओपी सूरज यादव और डांस डायरेक्टर कानू मुखर्जी हैं। इस फिल्म के अन्य कलाकार विमल पांडेय, विनोद मिश्रा, बीना पांडेय, संजीव मिश्रा और निशा तिवारी आदि हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय