
नैमिष टुंडे सुधीर कुमार मिश्रा महमूदाबाद (सीतापुर)
जनपद सीतापुर तहसील महमूदाबाद ब्लाक पहला के अंतर्गत ग्राम पंचायत दोघरा के ग्राम प्रधान संजय सिंह के द्वारा अस्थाई गौ वश आश्रय स्थल पर सुचारू रूप से देखरेख की जाती है जिससे जानवरों को भूसा तथा हरा चारा व नमक तथा चुना पड़ा पानी जानवरों को दिया जाता है। तथा ग्राम प्रधान के द्वारा यह भी बताया गया कि गौशाला में सीमा से ज्यादा जानवर होने की वजह से जानवरों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। तथा यह भी बताया कि गौशाला के अन्दर शासन के द्वारा ईटे व गौशाला के चारों तरफ तार लगवा दिया जाए तो जानवरों को गंदगी से होने वाली बैक्टीरिया से बचाया जा सकता है। यह बात ग्राम प्रधान संजय सिंह ने मीडिया के समक्ष रखी। जिससे गौशाला सुचारू रूप से सही हो सके और जानवरों को बैक्टीरिया से बचाया जा सके। ग्राम प्रधान संजय सिंह ने यह भी बताया कि हमारा यही संकल्प है की हमारे तरफ से किसी प्रकार की दिक्कत किसी गोवंश को न होने पाए।