खुलेआम बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोरो में बिक रही प्रतिबंधित दवाइयां तथा हो रहा इलाज

नैमिष टुंडे सुधीर कुमार मिश्रा
महमूदाबाद ( सीतापुर)।विकास खंड पहला क्षेत्र केअंतर्गत सरैया राजासाहब कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शराब एवं गांजा माफिया की तर्ज पर अब यहां नशीली दवा माफिया ने अपना जाल बिछा लिया है । आलम यह है कि बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोरो में इसकी बिक्री जम कर हो रही है । जहां सिर्फ अमानक स्तर की दवाइयां में नशीली सिरप की भी बिक्री होती है । ऐसे मेडिकल स्टोर को संचालित करने वाले अधिकतर व्यक्तियों के पास मेडिकल स्टोर संचालन का न तो लाइसेंस है और न ही उसके अनुरूप किसी भी प्रकार की डिग्री है । बिना फ्रीज बिना फार्मासिस्ट बन रहे हैं मुन्ना भाई एमबीबीएस फिर भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और खाद्य विभाग की मिलीभगत से क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह यह मेडिकल स्टोरों का गिरोह फैलता चला जा रहा है ।जो गली गली मोहल्लों से लेकर कस्बाई क्षेत्रों में बिक्री की जाती है । खुलेआम बिक रही सिरप क्षेत्र में खुली मेडिकल स्टोर में अंग्रेजी दवाइयां कम नशीली रेस कफ सिरप इंजेक्शन व टेबलेट की बिक्री ज्यादा हो रही है । बताया जाता है कि यहां चिकित्सकों की दवाई लिखी पर्चियां कम आती हैं बल्कि नशेड़ियों की भीड़ ज्यादा लगी होती है ।कागजों तक सीमित निरीक्षण इस क्षेत्र में अवैध रूप से खुले मेडिकल स्टोर का निरीक्षण एक दशक से आज तक किसी भी जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नही किया गया । सूत्रों की माने तो इन अवैध विक्रेताओं और मेडिकल अधिकारियों एवं खाद्य विभाग के अफसरों का विधिवत समझौता चलता है । जिससे निरीक्षण अधिकारी दवाई विक्रेता के यहां निरीक्षण न कर समझौता शुल्क तक ही सीमित रह गए हैं । जिसका परिणाम यह है कि शराब के पैग की तरह अमानक स्तर की रेस कफ सिरप खुलेआम बिक्री हो रही है और जिम्मेदार निरीक्षण अमला हाथ पर हाथ धरे बैठा है । ब्लॉक क्षेत्र में गैर डिग्रीधारी चला रहे मेडिकल स्टोर इस क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोर उधार की डिग्री में चलाये जा रहै है । हकीकत यह है कि मेडिकल स्टोरो की योग्यता रखने वाला व्यक्ति या तो नौकरी करता है । या कहीं और कामकर रहा है । जबकि गैर डिग्री धारी व मेडिसिन के बारे में कुछ न जानने वाला व्यक्ति उधार की डिग्री में खुलेआम मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहा है ।जिससे अक्सर बेमौत भी मरीज की जान चली जाती है इन मेडिकल स्टोरो पर खुलेआम छोटे से लेकर गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा हैमगर स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। कस्बा समेत पहला क्षेत्र के बिलौली बाजार देव कालिया हुसैनपुर बाबूपुर रामपुर कला बेहमा सदरपुर बजेहरा कुरौली समेत कई जगहों पर बेधड़क बेखौफ मेडिकल स्टोर संचालक कर रहे हैं नशे का कारोबार जिम्मेदार बने अनजान आखिर इन सब का जिम्मेदार कौन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें