मोदी योगी की जोड़ी कोई नहीं तोड़ सकता: आनंदीबेन

PM Modi-CM Yogi News: हाल में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत गठबंधन ने 403 में से 273 सीट पर जीत हासिल की है. बीजेपी को जहां 255 सीट पर जीत मिली थी.PM Modi-CM Yogi News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जोड़ी को कोई नहीं तोड़ सकता. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में लोगों के अपार समर्थन से सत्ता बरकरार रखी है. योगी आदित्यनाथ ने पिछले हफ्ते दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे.

 

बीजेपी ने यूपी में बनाई लगातार दूसरी बार सरकार

 

हाल में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत गठबंधन ने 403 में से 273 सीट पर जीत हासिल की है. बीजेपी को जहां 255 सीट पर जीत मिली, वहीं उसकी सहयोगी निषाद पार्टी और अपना दल (एस) को 18 सीट पर जीत हासिल हुई. तीन दशकों में पहली बार किसी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीता है. इसपर आनंदीबेन पटेल ने कहा, ‘हमने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई है, मित्रों. मोदी-योगी की जोड़ी को कोई नहीं तोड़ सकता, कोई ऐसा नहीं कर सकता. इसे हासिल करने के लिए बहुत से लोगों ने अपना समर्थन दिया है. यहां (सूरत) से कई लोग चुनाव प्रचार के लिए वहां (यूपी) गए.’

 

यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई- पटेल

 

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगे कहा, उत्तर प्रदेश में 35 साल बाद ऐसा हुआ है, जब किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रच दिया. गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकीं आनंदीबेन पटेल ने कहा, ‘इसके लिए आपको हमें बधाई देनी चाहिए. बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय सूरत में बसे हुए हैं और उन्होंने इसे हासिल करने के लिए हमारा समर्थन किया है.’

 

आनंदीबेन पटेल जिले के ओलपाड तालुका के वडोद में समस्त पाटीदार आरोग्य ट्रस्ट द्वारा स्थापित किरण मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के लिए सूरत में हैं. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें