बैंक कर्मचारी यहां करेंगे हड़ताल

मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों की तीन यूनियन के बैनर तले सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल रहेगी। भारतीय स्टेट बैंक और प्राइवेट बैंक हड़तालम में शामिल नहीं रहेंगे।बैंकों के निजीकरण और उन्हें मर्ज करने की कार्रवाई का विरोध करते हुए कई मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। आल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन, आल इंडिया इंप्लाइज आफिसर्स एसोसिएशन तथा बैंक इम्प्लाइज फैडरेशन आफ इंडिया के बैनर तले कर्मचारी सोमवार सुबह दिल्ली रोड स्थित पीएनबी के मंडल कार्यालय पर एकत्र होकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करेंगे। आल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजीव जैन व सचिव प्रदीप गुप्ता ने बताया कि हड़ताल के कारण बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा। तीनों यूनियनों से 90 फीसदी कर्मचारी संबंद्ध हैं। मंगलवार को पीएनबी सिविल लाइन पर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा और बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। उधर भारतीय स्टेट बैंक और प्राइवेट बैंकों में कामकाज होगा।

 

तीन को बिजली विभाग का पुतला फूंकेंगे भाजपाई

 

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा शारदा मंडल की बैठक में अध्यक्ष रवि शंकर ने विद्युत विभाग को चेतावनी दी है कि यदि उनसे अपना रवैया नहीं बदला तो तीन अप्रैल को विद्युत विभाग का पुतला फूंका जाएगा। शारदा मंडल अध्यक्ष रवि शंकर ने कहा कि विभागीय कर्मचारी गरीब लोगों के विद्युत मीटर बदलने के नाम पर उनसे धन की मांग कर रहे हैं। यदि पैसे नहीं देते हो उनके पास मोटी रकम के बिल भेजे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें