शामली जिला कांग्रेस ने 142 सांसदो को निलंबित होने का किया विरोध

लोकतंत्र की हत्या करने जैसा कार्य हुआ है –

शामली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा 142 सांसदों को निलंबित सांसदो की सदस्यता बहाल करने के लिए माननीय माह महिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन श्रीमान अपर जिला अधिकारी महोदय जनपद शामली को जबरपाल सिंह पीसीसी सदस्य एवं अरविंद झंझोट जिला सचिव के नेतृत्व में भारतीय कांग्रेस कमेटी जनपद शामली द्वारा एक ज्ञापन दिया आपकों अवगत करना चाहते हैं की भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर अप्रत्याशित हमला करते हुए दोनों सदनों से 142 सांसदों को निलंबित कर दिया है भाजपा सरकार का यह क्रतय हमारे लोकतांत्रिक सिद्धांतो की हत्या जैसा कर्म किया गया है।माननीय यह सांसद जनता के प्रतिनिधि हैं जनता ने इन्हें चुना है अपने श्रेत्र के विकास कराने के लिए। ओर यह हमारे संविधान के भी खिलाफ है ऐसे निलंबित करना सांसदो को लोकतंत्र को कमजोर करना बताया है 142 सांसदो को निलंबित करना देशहित ओर समाजहित के बहुत नुक्सान दायक है विपक्ष को कमजोर करने के लिए यह सब किया जा रहा है। आज भारत देश की जनता महंगाई से जुझ रही है सरकार को जरा भी चिंता नहीं है हम सभी कांग्रेसजन आपसे मांग करते हैं की इन सभी 142 सांसदो को लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए बहाल करने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में जबरसिंह पाल पीपीसी मेंबर जिला सचिव,अरविंद झझोट ज़िला सचिव, संदीप राणा जिलासचिव एडवोकेट आशु एडवोकेट कपिल देशवाल मोहम्मद रिजवान प्रमोद कश्यप विशाल कुमार विनोद पहिवाल राहुल शर्मा चांद कुमार मोहम्मद खुर्शीद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: