
्
नैमिष टुड
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर क्रषि उत्पादन मण्डी समिति सिधौली क्षेत्रान्तर्गत भानपुर नारायनपुर मार्ग से फत्तेपुर नहर पुलिया तक डामरीकरण रोड का नवनिर्माण कार्य कार्यदायी संस्था राज्य क्रषि उत्पादन मण्डी परिषद निर्माण खण्ड लखनऊ द्वारा कराया गया जिसका लोकार्पण आज क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत ने नारियल फोड़ कर व फीता काटकर किया यह रोड बनने से क्षेत्रीय लोगाे का आवागमन सुगम हो गया कार्यक्रम मे मौजूद पूर्व प्रधान बमहेरा प्रभाकर प्रताप सिंह, प्रधान हरिहरपुर सुनीत सिंह, अनुपम सिंह, किसान नेता धीरज सिंह, प्रधान प्रतिनिध हमीरपुर विद्याधर पाण्डेय, सुरेन्द्र भार्गव, पंकज यादव, शिवप्रसाद यादव, पूर्व जिलापंचायत सदस्य सतेेन्द्र पाल सिंह, गिरेन्द्र प्रताप सिंह,सत्यपाल सिंह, राकेश सिंह, प्रधान मंगूपुर श्रीकांत दिछित, प्रधान गणेशपुर जयप्रकाश राहत, ठेकेदार रिजवान अहमद, दिनकर सिंह,बिधायक प्रतिनिध सिधौली अन्नू रावत,मंडल अध्यक्ष राकेश पांडेय, केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के मीडिया प्रभारी दुर्गेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।