फ्राम टीबी सर्वाइवस टू टीबी चैम्पियन* *आप बीती बताएंगे टीबी चैंपियन*

हरदोई- संडीला में दी गई टीबी चैंपियन ट्रेनिग तीन दिवसीय कंपलीट जिला क्षय रोग आधिकारी डा नोमान उल्ला की अध्यक्षता में एचसीएल फाउंडेशन ने अपने ऑफिस में
टीबी चैम्पियन की तीन दिवसीय ट्रेनिग कंप्लीट कराई ये वो लोग होते हैं जो टीबी का इलाज ले चुके होते है और उसके बाद ये ठीक हो जाते हैं समाज हित में कार्य करने के लिए ये लोग भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते एचसीएल फाउंडेशन द्वारा 20 टीबी चैम्पियन का चयन किया गया । संडीला में हुई ट्रेनिग में सभी को बताया गया है कि गांव गांव जाकर सभी टीबी चैंपियन टीबी के मरीज खोजने में मदद करेंगे साथ ही उनके इलाज पर अपनी पैनी नज़र रखेंगे समय समय पर उनसे मिलकर उनकी समस्त जांच आदि कराते रहेंगे वहीं एचसीएच ने बताया है कि 500 टीबी के मरीज नए साल पर संडीला ब्लाक से और 500 मरीज अहिरोरी ब्लाक से टीबी के मरीज गोद लिए जाएंगे इस मौके पर मौजूद रहे डा शरद वैश्य जिले से टीबी विभाग से आए डिस्ट्रिक्ट पीएमडीटी/टीबी -एचआईवी कोर्डिनेटर जावेद खान पीपीएम कोर्डिनेटर उपदेश कुमार एच.सी.एल फ़ाउण्डेशन से
ग्रुप ऑपरेशन हेड – योगेश कुमार
सीनियर सेक्टर लीड- जयशंकर राय, फ़ैक अल्वी,
एवं पुनीत और अमन
रीच संस्था से नरिंदर सिंह रावत,
डॉ इल्हाम ज़ैदी, अतुल कुमार तिवारी,प्रांशु गुप्ता,
राजन सुनील नायर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें