
मिश्रित सीतापुर / परगना मछरेहटा क्षेत्र के ग्राम पुरैनी निवासी रामकुमार त्रिपाठी पुत्र मुन्नीलाल ने एक शिकायती पत्र तहसील समांधान दिवस अधिकारी को देकर आरोप लगाया है । कि उनके खेत के दक्षिण से एक चक मार्ग निकला था । जिसे पड़ोसी लोगों ने जोतकर अपने खेतों में मिला लिया है । वर्तमान समय किसानों के खेतों में गन्ने की फसल खड़ी हैं । किसानों के खेत तक ट्रैक्टर ट्राली आदि वाहन नहीं पहुंच पा रहे हैं । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने मांमले का शिकायती पत्र तहसील समांधान दिवस अधिकारी को देकर चक मार्ग को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की हैं ।