
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मढिया के उत्तर सड़क के किनारे लग भग 10 फिट की दूरी पर एक अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति उम्र लग भग 30 वर्ष को ग्रामीणों ने मृत अवस्था में पड़ा देखा गया । जिस पर ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी । मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छान बीन की और पहचान कराने का काफी प्रयास किया । परन्तु पहचान न हो पाने के कारण पुलिस ने ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा भराकर शव को पोस्ट मार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है । प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया है । कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।