
विष्णु सिकरवार
आगरा। कस्बा खेरागढ़ में खड़े हनुमानजी के मंदिर से नगर पंचायत की सीमा के अंतर्गत सीसी पटरी निर्माण एवम सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।
आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत विकास कार्यो का शुभारंभ खेरागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने अपने सभी सभासदों के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद नारियल फोड़ कर किया।
चेयरमैन सुधीर गर्ग ने बताया कि खेरागढ़ कस्बे बाईपास चौराहे से लेकर नगर पंचायत की सीमा तक सड़क के दोनों और सीसी पटरी निर्माण एवम सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। यह निर्माण कार्य बहुत जल्दी ही पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व किये वादों को क्रमबद्ध तरीके से अमल कर खेरागढ़ को आदर्श नगर पंचायत बनाने की दिशा में पूरी लगन और निष्ठा से कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान ईओ राकेश मिश्रा,इंजीनियर सत्यप्रकाश राधव, ठेकेदार यदुवीर सिंह, सभासद पवन सिकरवार,रामभरोसी कुशवाह,रमाकांत परमार,झम्मन कुशवाह, लाखन कुशवाह,लक्ष्मीनारायण सविता,हिरदेश,सभासद अग्रवाल,विष्णु शर्मा,धर्मेंद्र चौहान, रविन्द्र गोस्वामी,अमरनाथ कोली,जफर खान,रम्बोलाल संस्थापक अपना घर सेवा समिति,नवीन राजावत,कोमल सिकरवार,आकाश चौहान,योगेश,राजेश आदि नगर पंचायत कर्मचारियों की उपस्थिति रही।