सीतापुर आँख अस्पताल की टीम ने कैम्प लगा किया प्रशिक्षण

 

तहसील महमूदाबाद की विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोडेचा चौराहे के निकट पेट्रोल पंप पर प्रेम मौर्या की अध्यक्षता में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए, ग्रामीणो के इलाज हेतु सीतापुर के आंख अस्पताल से आई डॉक्टरों की टीम को प्रेम मौर्या ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आंख वाले मरीज ज्यादा पाए जाते है, जबकि गरीब लोगो को ठंड के महीनों में सीतापुर पहुंचने में बहुत समस्याएं होती है। ग्रामीणों ने बताया कि फ्री कैम्प लगवाकर यह उपकार हम लोगों पर किया गया है। सीतापुर से आये डॉक्टरों की टीम द्वारा शुगर, ब्लडप्रेशर आदि कई अन्य जांचे मरीजों की गई। डॉक्टरों ने बताया कि जांचोपरान्त मरीजों को सरकारी बस में बाद में ले जाया जाएगा, इलाज के बाद वापस भी मरीजों को छोड़ने आएगी। उन्होंने बताया कि समाज सेवा करके बहुत सुकून मिलता है, यहां के लोग सीतापुर नही पहुच पाते है, इसलिए समाज सेवा के रूप में अस्पताल के माध्यम से नेत्र शिविर के कैंप का आयोजन समय समय पर किया जाता है। इस नेत्र शिविर में भारी संख्या में मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से आए, ज्यादातर मरीज आंख का आपरेशन व चश्मा बनवाना हेतु आये थे, कई मरीजों ने आंख से सम्बन्धित जांचे कराई, कई मरीज मोतियाबिंद से परेशान दिखे, जिनको आपरेशन हेतु सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया। कुल मिलाकर लगभग तीन सौ मरीजों की जांच की गई। प्रेम मौर्या द्वारा कराए गए इस सराहनीय कार्य से लोग काफी प्रभावित हुए। प्रेम मौर्य ने नेताओं को संदेश देते हुए कहा कि हर बड़े नेता को यह कार्य करना चाहिए ताकि किसी भी गरीब, किसान, मजदूर वर्ग को समस्या न उतपन्न हो ।
डॉक्टरों की टीम में डॉ अविनाश कुमार यादव, कैंप मैनेजर राम किशोर शुक्ला, रोहित श्रीवास्तव , अंजली सिंह , ऋषि कुमार, निर्मल वर्मा, दीपक कुमार, प्रिया, शहनवाज हुसैन, राम किशोर शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें