मिश्रित सीतापुर / थाना खैराबाद के ग्राम बद्रीपुर निवासिनी चंद्रकाली पत्नी चंद्रभाल ने पुलिस क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि पीड़िता ने अपनी पुत्री की सादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार दान दहेज देकर थाना मछरेहटा के ग्राम बबुरिहा निवासी रामजीवन , अरविन्द पुत्र गण शिवनरायन के यहां की थी । शसुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री को बराबर प्रताड़ित किया करते थे । शसुरालीजनों की प्रताड़ना से उसकी मृत्यु हो गई थी । उसने दिनांक 1 जुलाई 023 को रामजीवन व अरविंद पुत्र शिवनरायन निवासी बबुरिहा एवं संजय पुत्र राजाराम निवासी बालाजी स्कूल के पास मछरेहटा व उर्मिला पत्नी संतोष निवासी ग्राम राजापुर के विरुद्ध थाना मछरेहटा में अपराध संख्या 150 / 23 धारा 498 ए , 304 बी 3 /4 डीपी ऐक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कराया था । परन्तु पुलिस निष्क्रियता के चलते काफी समय बीत जाने के बाद भी दहेज हत्या जैसे गंभीर आरोप में नामजद आरोपियों को अभी तक गिरिफ्तार नही किया जा सका है । जिससे आरोपी खुले आम घूम रहे हैं । और पीड़िता को हर तरह से डरा धमकाकर मुकदमें में सुलह लगाने का दबाव बना रहे है । इस लिए पीड़ित महिला ने मांमले का शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक के साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी मिश्रित को देकर आरोपियों को गिरफ्तार कराए जाने की मांग की हैं ।