
सकरन(सीतापुर): प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को जनता के मध्य पहुचाने के लिए चलचित्र वाहन के साथ पार्टी संगठन के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी,शक्तिकेन्द्र संयोजक प्रभारियों के साथ बूथ अध्यक्ष मोर्चों के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख,विधायक तो जी जान से जुटे मिले पर अफसोसजनक ये रहा कुछ विभागों के अधिकारी कर्मचारी मिले नदारद।
मंडल महराजनगर ब्लॉक सकरन की ग्राम पंचायत अरूवा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय लेखपाल धीरज यादव,पंचायत सेक्रेटरी शैलेन्द्र दीक्षित,सीएचओ गायत्री वर्मा,कृषि विभाग सतीश वर्मा,रोजगार सेवक ब्रजेश वर्मा तो तन्मयता से सरकार की योजनाओं की जानकारी देते मिले परंतु खाद्य एवं रशद,विद्युत,सहकारिता(स्वयं सहायता समूह),समाज कल्याण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी रहे नदारद यही नहीं ग्राम प्रधान भी रहीं अनुपस्थित,वैसे महिला सशक्तिकरण की कल्पना के पंखों को काटने में माहिर एडीओ सहकारिता व कथित प्रतिनिधि प्रधान अरुआ के खिलाफ सरकार क्या लेती है एक्शन?
दूसरी तरफ ओड़झार ग्राम पंचायत के कार्यकृम में विधायक व मंडल अध्यक्ष का दर्द छलक ही पड़ा और दो टूक एडीओ पंचायत को गैर हाजिर अधिकारियों के लिए सुनाने पड़े पर पंचायत सेक्रेटरी सुभाष दीक्षित व लेखपाल धीरज यादव,कृषि विभाग के सतीश वर्मा की प्रशंसा करते हुए आगामी कार्यक्रमों में सहकारिता, खाद्य रशद(उज्ज्वला व राशनकार्ड)विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की उपस्थिति अनिवार्य को कहा गया।
विचारणीय ये हो जाता कि सरकारी मंसूबों पर पानी फेरने वालों पर आखिर कार्यवाही कब?जब ये मनबढ़ कर्मचारी सरकारी आदेशों की अवहेलना से भी नहीं आते बाज, तो गरीब जनता का कैसे करते होंगे काज?