
परिवहन विभाग क्यों नहीं कर रहा कार्यवाही?
ओंकारेश्वर से
मिश्रीलाल कोहरे की रिपोर्ट
तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर के स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह तोमर बस स्टेशन पर बिना परमिट की अवैध बसै दौड़ रही है परिवहन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा एक परमिट पर दो-दो गाड़ियां लगाकर ओंकारेश्वर स्टैंड से परिचालकों द्वारा भरी जा रही है वही खुलेआम अवैध बस परिचालक ओंकारेश्वर बस स्टैंड पर गुंडागर्दी करते हैं। वहीयहां पर हर
दिन विवाद की स्थिति भी बनती रहती है परिवहन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
नॉन स्टॉप एवं एसी बस बता कर यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जाता है ओंकारेश्वर बस स्टैंड पर बिना परमिट की कई अवैध बसै चल रही है
ओंकारेश्वर बस स्टैंड पर अवैध बसै धड़ले से दौड़ रही है
बस मालिक शादी पार्टी का 7 दिन का परमिट लेकर अवैध तरीके से संचालित कर रहे है
बिना परमिट की अवैध बसो वालों पर परिवहन विभाग को कार्रवाई करना चाहिए
ओंकारेश्वर से उज्जैन ए सी टी नॉन स्टॉप बस का ओंकारेश्वर में कोई स्टैंड नहीं है उसके बावजूद बस परिचालकों द्वारा दादागिरी से बसै संचालित की जा रही है प्राइवेट बस संचालको की मांग है कि ए सी टी नॉन स्टॉप बस का स्टैंड अलग होना चाहिए।
जिसकी शिकायत बस मालिकों ने थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को पिछले कुछ महीनो पहले की है
लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
अब देखने वाली यह बात होगी कि परिवहन विभाग सड़कों पर दौड़ रही अवैध बस संचालकों के खिलाफ कब और क्या बड़ी कार्रवाई करते हैं?
*इस संबंध में खंडवा आईटीओ जगदीश बिलोरे से दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है मेरे पास स्टाफ की भी कमी है मुझे अवैध बसो के नाम एवं नंबर की जानकारी दीजिए कौन सी बसे अवैध चल रही है उनके बारे में मुझे जानकारी बताइए मैं सख्त कार्रवाई करुगा।