
मिश्रित सीतापुर / विकासखण्ड मिश्रित की ग्राम पंचायत बिनौरा में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया । इस मौके पर केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार व्दारा संचालित जनहितकारी महत्त्वपूर्ण योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई । योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमांण पत्र देकर सम्मानित किया गया । गांव , गरीब किसान , झुग्गी , झोपड़ी में रहने वाले लोगों व महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के गारंटी की जानकारी दी गई । इस अवसर पर में मुख्य अतिथि यतीन्द्र अवस्थी प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख गोंदलामऊ , पूर्व चैयरमैन गन्ना समिति रामगढ़ , उदन रावत , प्रधान सत्यम वैश्य , प्रधान परसपुर कुलदीप यादव , पंचायत सचिव अमित साहू , नितीश पांडेय सहित ब्लाक चिकित्सा भारत गैस से सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सरसों के खेत में ड्रोन विधि से नैनो यूरिया के छिड़काव का भी प्रदर्शन भी किया गया ।