चरागाह की भूमि पर काटे जा रहे बृक्षों की ग्रामीणों ने कोतवाली में की शिकायत ।

 

मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिश्रित देहात के मजरा बख्शी पुरवा के दो दर्जन तक ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायती एक पत्र देकर आरोप लगाया है । गांव के बाहर चरागाह की सरकारी भूमि पर काफी पुराने पेड़ खड़े हैं । आज सुबह थाना पिसावां के ग्राम सरौनी निवासी नफीस पुत्र रफीक , लव कुश पुत्र गया प्रसाद , कन्हैया पुत्र सुंदर , मुरारी लाल पुत्र रामऔतार , रफीक पुत्र रसीद , ओमकार पुत्र हीरा , अनीश पुत्र मुशर्रफ , लल्लन पुत्र रामस्वरूप , कल्लू पुत्र पहलवान , रामकुमार पुत्र पच्चा सरकारी भूमि पर खड़े वृक्षों को कटवा रहे थे । जिसमें दो यूकेलिप्टस के बृक्षों को काट डाला है । जो मौके पर पड़े है । तथा कुछ लिप्टस व दो आम के बृक्ष अभी खड़े हैं । सरकारी भूमि के बृक्ष काटते देख यहां की ग्रामीण महिला ललिता , किरन , चंद्रकाली , रामरती , सोमवती , रामदेव , कौशल , मनोज , नीरज नंदकिशोर , राजेंद्र आदि मौके पर पहुंचे और सरकारी पेड़ काटने का विरोध किया । तो पेड़ काट रहे मजदूरों ने बताया कि हमें वर्तमान ग्राम प्रधान के पुत्र अशोक कुमार पुत्र देऊ व सचिन यह पेड़ काटने के लिए मजदूरी पर लेकर आए हैं । ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक को दी । जिस पर मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज अशोक कुमार सिंह ने सभी मजदूरों को हिरासत में ले लिया हैं । उन्होने बताया है । कि मांमले में राजस्व विभाग व्दारा जांच की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें