मातृशक्ति संगम महासम्मेलन मे जुटेंगी दो हजार से अधिक मातृशक्तियां

मिर्जापुर।
महिला समन्वय विंध्याचल विभाग की बैठक शुक्रवार को सायं नगर के दुर्गा बाजार स्थित संघ कार्यालय के सभागार में विभाग संयोजिका एवं जीडी बिनानी पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर बीना देवी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 17 दिसंबर दिन रविवार को सेम्फोर्ड स्कूल बसही में आयोजित मातृशक्ति संगम महासम्मेलन कार्यक्रम के सफलता पर रणनीति तयं की गई। इस सम्मेलन मे दो हजार से अधिक माता बहनो की उपस्थिति रहेगी। इस हेतु राष्ट्र सेविका समिति की बहने आमंत्रण पत्र के साथ नगर सहित विन्ध्याचल विभाग के मिर्जापुर चुनार और भदोही की माता बहनो से संपर्क कर उन्हे आमंत्रित भी करेंगी। इस अवसर पर विभाग प्रचारक प्रतोष जी का पाथेय प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक प्रतोष जी ने कहाकि जीवन की सर्जक, राष्ट्र की मार्गदर्शन, समाज का विकास करने वाली और परिवार को संभालने वाली, इन सबके अनूठे मेल की प्रतिमा नारी है। ऐसे में स्वयं से उसके विराट रूप का साक्षात्कार कराने के लिए महिला समन्वय द्वारा मात्र शक्तियों का यह महासंगम आयोजित किया जा रहा है। इस महासंगम में भारतीय चिंतन में महिला, महिलाओं की स्थानीय समस्या, उनकी स्थिति एवं समाधान, देश के विकास में महिलाओं की भूमिका आदि विषयों पर चर्चा परिचर्चा होगी।
कार्यक्रम संयोजक डाली अग्रहरि और सहसंयोजिका संगीता मिश्रा को नामित किया गया है। बैठक मे प्रमुख रूप से विभाग प्रचारक प्रतोष जी, विभाग सहसंघचालक धर्मराज जी, कार्यक्रम की प्रान्त संयोजिका डा आनंद प्रभा, काशी प्रान्त संयोजिका डा मंजू द्विवेदी, विभाग संपर्क प्रमुख केशव तिवारी जी, विभाग कार्यवाहीका संध्या त्रिपाठी जी, कार्यक्रम संयोजक डाली अग्रहरि जी, सहसंयोजिका संगीता मिश्रा जी, प्रभा पांडे जी, सुषमा गुप्ता जी, रितु केसरी जी, मालती त्रिपाठी जी, उमा पांडे जी, उमा बरनवाल जी, शशि कला अग्रहरि जी, मंजू जायसवाल जी, अजोरा देवी जी, जिला संघ चालक चुनार गौतम जी, अवनीन्द्र जी जिला संपर्क प्रमुख चुनार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: