
हरदोई ब्लॉक कोथावां नेवादा लोचन ग्राम धरौली गांव में पीला ईट से हो रहा नालियों का निर्माण लाखों रुपए की लागत से बन रहे नाले के अस्तित्व पर अभी से खतरा मंडराने लगा है
ब्लॉक प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगने लगा है
इसका उपयोग नई सड़क मोहल्ले से निकलने वाले गंदे पानी को तालाब में गिरने के लिए किया जाना है
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान वा ग्राम पंचायत सचिव जिम्मेदारियो को तक पर रखकर निर्माण कार्य कर रहे हैं निर्माण में जहां खुलेआम पिला ईट का उपयोग किया जा रहा है वहीं
इसकी शिकायत जब ग्राम पंचायत सचिव से की गई तो उन्होंने गोल मटोल जवाब देते हुए कहा की मैं जांच कर गुणवत्ता चेक करूंगा मगर मौके पर वह कभी नहीं जाते हैं सिर्फ फोन से उनके सारे कार्य होते हैं आखिर ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों को क्यों दी जाती हैं जिम्मेदारियां जो अपने जिम्मेदारी से दूर भागते हैं।