
बेनीगंज/हरदोई_कोतवाली क्षेत्र के अटरा गांव निवासी रामविलास पुत्र स्वर्गीय बादल ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर के माध्यम से बताया कि बीते 9 नवंबर की रात लगभग 9 बजे मेरा 33 वर्षीय पुत्र बबलू अपने दरवाजे के बाहर खड़ा था। तभी एक आवारा कुत्ता भागते हुए आया और मेरे पुत्र के दाहिने हाथ की दो उंगलियों में काट लिया। जिसका जरूरी उपचार सीएचसी अहिरोरी पर हुआ लेकिन 5 दिसम्बर की रात करीब 2 बजे बबलू कुत्ता जैसी आवाज में भौंकने व चिल्लाने लगा। जिसे पुनः उपचार हेतु जिला अस्पताल हरदोई लाया जहां के चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रिफर कर दिया। कुछ समय बाद चिकित्सकों ने उसे घर ले जानें की सलाह दी। 5 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे मेरे पुत्र का देहांत हो गया। परिवारीजनों के अनुसार मृतक बबलू के चार बच्चे हैं। दो भाइयों में बबलू बड़ा है। घर का पूरा कार्यभार बबलू की देखरेख में होता था। मृतक के पिता ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उपरोक्त मामले पर कोतवाली प्रभारी उमाकांत दीपक ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। शव का पंचनामा भर उसे जिला विच्छेदन गृह भेज दिया गया है।