
नैमिष टुडे
रिपोर्टर अनुराग मिश्रा गोलू
लहरपुर सीतापुर कोतवाली के अंतर्गत शाहपुर गांव में हो रही श्री राम कथा
श्री राम कथा सुनकर श्रद्धालु हुए
मंत्र मुक्त श्री व्यास मधुरेश शुक्ला जी महाराज वृंदावन धाम महाराज जी ने बताया अधर्म और पाप जब अधिक हो जाते हैं तब भगवान धरती पर अवतरित होकर के दुष्ट का विनाश करते हैं और पुनः धर्म की स्थापना करते हैं मनुष्य का जीवन एक पानी का बुलबुला है न जाने किस दिन बैठ जाए और कहां कब किसको जाना है कोई किसी को पता नहीं है इसलिए समय निकालकर भगवान का नाम जपना बहुत ही आवश्यक है इसी से मोक्ष मिलेगा श्री राम कथा सुनकर श्रद्धालुओं मंत्र मुक्त हो गए श्री बैजनाथ तंबोली के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ शाहपुर मैं