
विष्णु सिकरवार
आगरा। ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के गांव दूरा में श्री पीतम सिंह महाविद्यालय के तत्वाधान में बीए की छात्र एवं छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मंजू चाहर के पति गुड्डू चाहर रहे। गुड्डू चाहर ने सबसे पहिले वायोवृद्धि ग्रामीणों का साफा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक विजेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति गुड्डू चाहर ने लाभार्थी छात्र छात्राओं को राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया उमेश सिसोदिया उर्फ बंटी सिसोदिया प्रधान, भोलू सिंह आदि ने छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की और आशिर्वाद दिया। समारोह के अतिथियों द्वारा छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चहरे खिल गए। महाविद्यालय की प्रधानाचार्य जमुना देवी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यबाद ज्ञापित किया। 2023 में दसवीं की छात्रा काजल ने विषय गणित में 100 में से 100 नम्बर लाने पर विद्यालय की ओर सील्ड देकर सम्मनित किया गया। गुड्डू चाहर पांच सौ रुपए पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही सचिन इंटर में 95% आकर सील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान बंटी सिसोदिया,भोलू,अनिल कहरवार,चन्दवीर सिंह,चोबसिह प्रधान,गोविंद प्रधान,तालेवर प्रधान, चन्दवीर सिंह,समुद्र सरपंच, बबली सरसा,ओमप्रकाश राजपूत,गंगा सिंह आदि उपस्थित हुए।