विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो
यह बैठक अपरान्ह् चार बजे की जगह पूर्वान्ह् 11ः30 बजे से होगी आयोजित
विष्णु सिकरवार
आगरा। अपर जिलाधिकारी (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने अवगत कराया है कि आयुक्त/रोल प्रेक्षक (मतदाता सूची)की अध्यक्षता में समस्त जिलाध्यक्ष/जिला मंत्री/शहर अध्यक्ष, (राष्ट्रीय/राज्यीय), मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल से विचार-विमर्श एवं सहयोग हेतु दिनांक दो दिसम्बर 2023 को अपरान्ह् 11,30 बजे से कलक्ट्रेट सभागार,आगरा में आयोजित बैठक के संबंध में सूचित किया गया था।
अपर जिलाधिकारी (नगर) ने उक्त के परिपेक्ष्य में अवगत कराया है कि अपर आयुक्त (प्रशासन), आगरा मण्डल,आगरा से अधोहस्ताक्षरी से हुई दूरभाष पर वार्ता के क्रम में बैठक के समय में परिवर्तन किया गया है। अब यह बैठक दिनांक दो दिसम्बर को पूर्वान्ह् 11ः30 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित से उपरोक्त दिनांक, समय व स्थान पर स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि को बैठक में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करने का आग्रह किया है।