नैमिष टुडे
संवाददाता
तंबौर/सीतापुर।गांजर इण्टर कॉलेज प्रांगण में वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा विकास क्षेत्र बेहटा सीतापुर में बेसिक के छात्र/छात्राओं की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि सीतापुर सांसद राजेश वर्मा व विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर अखिलेश प्रताप सिंह रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन और सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ हुआ।स्वागत गीत कस्तूरबा गांधी विद्यालय बेहटा के बच्चों ने प्रस्तुत किया।सांसद राजेश वर्मा ने कहा बच्चों के मन मस्तिष्क एवम शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण अंग है। तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि बेसिक ही खेल की धुरी है,खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।बच्चे ही हमारा भविष्य हैं।आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी बेहटा यशवंत सिंह ने सभी अतिथियों का बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि हमारे बेसिक के बच्चें समाज के भावी कर्णधार है यही आगे चलकर भविष्य का निर्धारण करते है।खेल में समस्त संकुल के विजयी प्रतिभागियों ने ब्लॉक स्तरीय खेल में प्रतिभाग किया।क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुख्य खेल प्राथमिक व जूनियर स्तर में खो-खो,कबड्डी,लम्बी कूद,ऊंची कूद,भाला फेंक,गोला फेंक,दौड़ आदि खेल शामिल रहे।प्राथमिक विद्यालय उमरिया कला के बच्चों ने सभी को सांस्कृतिक कार्यक्रम से मन मुग्ध कर दिया।100 मीटर दौड़ बालक रोहित यादव बिसवा खुर्द,बालिका वर्ग प्रियांशी देवी बिसवा खुर्द,200 मीटर बालक साहिल अहमदाबाद गंज,बालिका वर्ग में बिट्टू कंपोजिट तंबौर,बालक 400 मीटर दौड़ अजय कुमार कंपोजिट बसंतापुर,कबड्डी में प्रथम सेतूही संकुल,उप विजेता बिसवा खुर्द संकुल इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सकरन ओमकार सिंह,जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा,प्रबंधक विजय कुमार सिंह, जय कुमार वर्मा,संतोष वर्मा,सलिल श्रीवास्तव,.ए आर.पी.अतुल् शुक्ल, अनिल अवस्थी,सुरेंद्र राजवंशी,अम्रेश सिंह,विजय नाथ चौरसिया,राजेंद्र सिंह,धीरेंद्र विक्रम सिंह,डॉ इंद्रसेन सिंह,मनोज मिश्रा,अशरफ अकेला, सुशील पाण्डेय,सत्य प्रकाश सिंह,पंकज वर्मा,राजेश वर्मा,सिद्धार्थ पटेल,पंकज वर्मा,चंद्रिका प्रसाद,साबिर अली,मधुलिका वर्मा,नीलम वर्मा,रेनू बाला,रेनू मिश्रा,सुमन सुधा,रुचि अग्रवाल,राहुल रघुवंशी,रमेश चन्द्रा,विजय प्रताप सिंह,अवध नरेश सिंह जमुना सागर सिंह,राकेश राय,डॉ नौशाद अंसारी,आलोक वर्मा,अमित सिंह,अभिषेक मिश्र,राहुल श्रीवास्तव,प्रदीप वर्मा,गौरव यादव,सराफात अली साबिर अली आदि उपस्थित रहे।