नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली-सीतापुर । क्षेत्र के ठाकुर द्वारा /श्री राम जानकी मंदिर जुगराजपुर में चल रही श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन सन श्रोता मंत्र मुक्त हो गए । कथा व्यास ओम जी महाराज (शोभन सरकार कानपुर ) के मुखारविंद से श्री राम चरित का वर्णन सुन उपस्थित भक्ति भाव विभोर हो गए श्री व्यास जी द्वारा भगवान श्री राम की विभिन्न बाल लीलाओं गुरुकुल जाकर ग्रहण करने, महर्षि विश्वामित्र जी के साथ वन जाकर उनके यज्ञ की रक्षा करते हुए ताड़का सुबाहु आदि राक्षसों का विनाश करने, जनकपुर जाकर धनुष यज्ञ में शामिल होने आदि के प्रसंग का वर्णन किया जिसे सुनकर उपस्थित भक्तजन भावविभोर हो उठे ।