
मिश्रित सीतापुर / विकासखण्ड मिश्रित की ग्राम पंचायत लकड़ियामाऊ में आज सुक्रवार को ग्राम प्रधान मोनू कुमार की अध्यक्षता में ग्राम जन चौपाल का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी हरीश कुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निस्तारण किया । इस मौके पर किसान सम्मान निधि , राशन कार्ड , बृध्दा अवस्था पेंसन , बिधवा पेंसन , गांव में कीट नासक दवाओं का छिड़काव आदि सिकायतें मौखिक रूप से आई । जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया । इस अवसर पर एडिओसी नीलकमल पांडेय , ग्राम विकास अधिकारी हरीश कुमार , पंचायत सचिव गोपेश कुमार सिंह , आंगनबाड़ी दीपा यादव , आशा बहू कमला , देवी राजपति , धर्म कुमारी , ग्राम रोजगार सेवक मीना देवी , सीएचओ रेनू देवी , वीएचडब्लू संतोष दिक्षित , जगतपाल मौर्य आदि के साथ ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।