
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग ढहने से फंसे 40 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए समृद्धि फाउंडेशन रजि उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में भाहुरी, लखनपुर, हरिहरपुर ,बम्हेरा आदि मे टीम के लोगों एवं बच्चों ने जश्न मनाया वही पर बच्चो ने आतिशबाजी व फुलझड़ी जलाकर अपनी अपनी खुशियों का इजहार किया ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्कियारा और डांडलगांव के बीच बन रही सुरंग का हिस्सा ढह जाने के बाद सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था अपर्णा मिश्रा ने कहा उन्होंने सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकलने के लिए भगवान से दुआ मांगी थी इस अवसर पर कमलेश शुक्ला, राम प्रसाद शुक्ला, राकेश शर्मा, पंकज अवस्थी, महिपाल भार्गव, रामखेलावन पाल, विनोद निगम, पूतन पांडे,आदि लोगो ने बताया कि “सुरंग में फंसे लोगों पर भगवान् की कृपा हुई और वे सब सुरक्षित बाहर निकल आए इसीलिए हम लोगों ने आतिशबाजी और पटाखा फुलझड़ी जलाकर जश्न मनाया।