नैमिष टुडे
संवाददाता
बिसवा/सीतापुर आज होटल आर के ग्रांड बिसवा में सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित संस्था इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक चेयरमैन सुषमा अग्रवाल ने आज भ्रमण कर बिसवा क्लब की गतिविधियों और प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी ली और उनकी सराहना की क्लब द्वारा एक गरीब में कन्या के विवाह के लिए विविध उपहार और गृह उपयोगी सामान क्लब की तरफ से जिला अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया उन्होंने कहा कि दुनिया में 125 से भी अधिक लोगों में फैली संस्था अपने लाखों मेंबर के साथ इस वर्ष अपनी यात्रा के 100 वर्ष पूरा कर रहा है और यह खुशी की बात है कि छोटे-छोटे कस्बे में भी आज क्लब काफी सक्रिय है। इससे पूर्व क्लब की अध्यक्ष रंजन शुक्ला और सचिव सुनीता अग्रवाल द्वारा सुनीता अग्रवाल डिस्ट्रिक चेयरमैन का स्वागत कर उन्होंने उन्हें प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर डिस्ट्रिक चेयरमैन सुषमा अग्रवाल, अध्यक्ष रंजना शुक्ला, सचिव सुनीता अग्रवाल, कॉर्डिनेटर श्रीमती रेनू मेहरोत्रा, निधि सिंघल, सुचिता गुप्ता, किरन सिंघल, किरन गुप्ता, गुरमीत कौर, मीरा सिंघल, निर्मला अग्रवाल, हेमा शर्मा, एकता गुप्ता, कुसुम कपूर, सरिता कपूर, गुंजन सेठ आदि क्लब मेंबर्स उपस्थित रही।