नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त पर दर्ज हुआ मुकदमा

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

तालगांव सीतापुर कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर मजरा मजलिसपुर निवासिनी शांति देवी पत्नी महानंद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, सोमवार रात उनकी पुत्री रंजना 15 वर्ष आग ताप कर घर वापस जा रही तभी गली में बालिका से गांव के ही एक नवयुवक सुभाष पुत्र स्नेही ने उसका हाथ पकड़ कर अश्लील हरकतें करते हुए उससे छेड़छाड़ की, शोर मचाने पर सुभाष मौके से फरार हो गया, तालगांव पुलिस टीम सुभाष के ननिहाल फत्तेपुर नाना केशन के यहां से गिरफ्तार किया गया। पीड़ित बालिका द्वारा घटना की जानकारी अपनी मां को दी गई, शांति देवी ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर सुभाष पुत्र स्नेही 19 वर्ष के विरुद्ध छेड़छाड़ का अपराध दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर धारा 354 पासको एक्ट की धारा 7/8 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें