
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित के मोहल्ला रन्नुपुर में बड़ी बाजार के पास दिनांक 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक धार्मिक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन राकेश श्रीवास्तव पत्नी नीलम श्रीवास्तव के द्वारा किया जा रहा है । इस धार्मिक कथा के कथावाचक श्री श्री 1008 सुरेशानंद जी महाराज कनखल हरिद्वार की अमृत में वाणी से श्रोताओं को कथा का रसपान कराया जाएगा । दिनांक 6 दिसंबर को पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ इस धार्मिक कथा का विसर्जन किया जाएगा ।